कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया दफ्तर में प्रवेश

उत्तराखंड का विधानसभा का सत्र 29 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ऋषिकेश विधायक व पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्र 29 मार्च से 31 मार्च के तक चलेगा।
वहीं, सत्र की शुरूआत से ठीक एक दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में आज प्रवेश किया।

उन्होंने प्रवेश से पूर्व विधिवत कार्यालय की पूजा अर्चना की। गंगा जल से छिड़काव के बाद हवन भी कार्यालय के भीतर ही किया गया। इस दौरान विधानसभा सहित राजधानी से कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कार्यालय के प्रवेश के दौरान भी मौजूद रहे।

कार्यालय में प्रवेश के दौरान कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी शशीप्रभा अग्रवाल, बेटा पीयूष अग्रवाल, बेटी, भाई भी मौजूद रही।

वहीं, शुभकामनाएं देने वालों में पार्षद शिव कुमार गौतम, सुंदरी कंडवाल, तनु विकास तेवतिया, रीना शर्मा, वीरेंद्र मोघा, संजीव पाल, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र अरविंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश जोशी, इंद्रकुमार गोदवानी, संजय शास़्त्री, मोनिका गर्ग, अनीता तिवारी, माधवी गुप्ता, सुमित पंवार, दीपक बिष्ट, अनिकेत गुप्ता, जयंत शर्मा, सचिन अग्रवाल, राजू नरसिम्हा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।