कैबिनेट मंत्री ने पहाड़ परिवर्तन टीम के कार्यों को सराहा

प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पहाड़ परिवर्तन टीम आगे आई है। इसके तहत यह टीम पहाड़ की समस्त न्याय पंचायतों में दवाईयां और आॅक्सीमीटर बांटेगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टीम के इस प्रयास को सराहा है।

रविवार को देहरादून स्थित आवास में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से पहाड़ परिवर्तन टीम मिलने पहुंची। यहां टीम ने कैबिनेट मंत्री को पहाड़ी जिलों में कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु एक लाख पेरासिटामोल की दवाईयां एवं ऑक्सीमीटर देने के बारे में बताया। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने एमओ(सीएचसी/एलौपैथिक) के माध्यम से दवाईयां और आॅक्सीमीटर को बांटने के लिए कहा। उन्होंंने टीम के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। पहाड़ परिवर्तन टीम का यह अभियान कोरोना संक्रमितों के ईलाज में काफी मददगार साबित होगा। टीम के अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल एक लाख पैरासीटामोल दवाईयां और आॅक्सीमीटर पहाड़ी जिलों में बांटे जाएंगे। मौके पर पहाड़ परिवर्तन टीम के सदस्य दीपक कंडारी, प्रिंसी रावत, रश्मि सती नैनवाल, प्रदीप नैनवाल आदि उपस्थित थे।