कठिन दौर में बहादुर लोग रास्ता ढूंढ़ते हैः आचार्य राजेंद्र

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में लौहपुरूष व पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल और महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना एवं राजेश बड़ोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने सभी को वाल्मीकि जयंती व लौहपुरूष की जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि बल्लभ भाई पटेल का कहते थे जब वक्त कठिन दौर से गुजर रहा होता है, तो कायर बहाना ढूंढते हैं जबकि बहादुर और साहसी व्यक्ति उसका रास्ता खोजते हैं, तो हमें भी उनके आदर्श वाक्यांे से प्रेरित होकर यह सीख लेनी चाहिए। वर्तमान परिस्थिति जो कोराना की है, हमें भी उस परिस्थिति में अपने सभी गतिविधियों को भली भांति सावधानीपूर्वक कैसे करना है, यह देखना चाहिए। मौके पर शिक्षक राजेश शर्मा और शिक्षिका मीनाक्षी उनियाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर रीना गुप्ता, जितेंद्र यादव, सुनील बलूनी, अनिल भंडारी, वीरेन्द्र कंसवाल, कर्णपाल बिष्ट, सतीश चैहान, सचिदानन्द नौटियाल, विनय सेमवाल आदि उपस्थित रहे।