संघर्ष की जिंदा मिशाल थे बाबा साहब भीमराव अंबेडकरः प्रकांत कुमार

बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक प्रकांत कुमार जी नेतृत्व में युवा साथियों ने वाल्मीकि नगर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर अपने श्रद्धा सुमन बाबा साहब के चरणों में अर्पित किए। प्रकांत कुमार ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी समाज के युवाओं को बाबा साहब से प्रेरणा लेते हुए उनके संघर्ष को अपने जीवन में उतारना चाहिए। वह संघर्ष की जिंदा मिशाल थे।

अपने जीवन में उनके मूल्यों और आदर्शों को उतारते समय हमें उनके दुआरा किये गए त्याग को समझना होगा। बाबा साहब केवल एक समुदाय या वर्ग के ही नेता नहीं थे। उन्होंने दलित, शोषित, वंचित एवं महिलाओं के लिए विशेष रूप से कार्य किया था।

आज विश्व पटल पर उनके जन्मदिवस को ‘इंटरनेशनल नॉलेज डे’ के रूप में मनाया जाता है। आगे प्रकांत कुमार ने कहा कि हम सभी युवाओं को भी जगह जगह पर समरसता के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। जिससे देश समाज में समरसता का संदेश पहुंचे व समस्त समाज में प्रेम भाव जाग्रत हो।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अक्षय खेरवाल, उपकार सिंह, दीपक गुप्ता, महेश पांडे, सपना, राकेश खेरवाल, दीपक जाटव, विशाल कुशवाहा, दिनेश चन्द, शक्ति, नरेश, महेश, देव जाटव, नितिन, शुभम आदि उपस्थित रहे।