आम आदमी पार्टी ने सीडीएस सहित 13 लोगों को श्रद्धांजली दी

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा नेपालीफार्म कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर नेगी ने जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है। उन्होंने कहा, देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया।
इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, प्रभात झा, पंकज गुसाईं, विक्रांत भारद्वाज, अश्वनी सिंह, सुनील सेमवाल, साहिल नेगी, नरेन्द्र सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह, देवराज नेगी, जगदीश कोहली, हिमांशु नेगी आदि उपस्थित रहे।