बनखंडी में यूथ कांग्रेस ने 70 परिवारों को बांटी राशन किट

यूथ कांग्रेस की ओर से बनखंडी में 70 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें वितरित की गई। यूथ कांग्रेस की पहल को जरूरतमंद लोगों ने सराहा। वहीं यूथ कांग्रेस ने आगे भी जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें राशन किट उपलब्ध कराने की बात कही।

युवा कांग्रेस प्रदेश सयोंजक गौतम नौटियाल ने बनखंडी में समाजसेवी मदन शर्मा के सहयोग से जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरित कर उन्हें यकीन दिलाया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस लोगों की सेवा में पूरी तरह से खड़ी है। सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए गौतम व मदन शर्मा ने जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। राशन वितरण के बाद गौतम ने कहा कि युवा कांग्रेस इस कोरोना महामारी के दौरान राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा में लगी हुई है। गौतम ने डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट किया, जो दिन-रात मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें, ताकि इस महामारी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। कांग्रेस जरूरतमंदों में उनके घर तक हर जरूरी सामग्री पहुंचाएगी। मदन शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे महामारी में मुश्किल के दौर से गुजर रहे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। मौजूदा वक्त में गरीब लोग जो दिहाड़ी लगा कर कमाई करते हैं, उनकी हालत चिंतनीय है। ऐसे लोगों की मदद करना हम सबका फर्ज है।

इस अवसर पर पूर्व सभासद बृजपाल राणा, सुरेंद्र कुमार, अमित पाल, सौरभ वर्मा आदि मौजूद रहे।