Tag Archives: will improve the Teerthanagari Park

सुधरेंगे तीर्थनगरी के पार्क, थीम बेस्ड योजना के तहत होगा जीर्णोद्धारः मेयर अनिता

तीर्थनगरी के पार्कों की अब स्थिति बेहतर होगी। यहां के विभिन्न पार्क अब दूधिया रोशनी से जगमग होंगे। यहां के पार्कों का जीर्णोद्धार थीम बेस्ड पर आधारित होगा।

मेयर अनिता ममगाईं के प्रयासों एवं विजन से विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर के पार्को के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है। शुरुआती चरण में निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के चार पार्को का विकास थीम बेस्ड पर किया जाएगा। यानी, नाम और उसके महत्व के हिसाब से पार्क संवारे जाएंगे। पार्को में, आकर्षक लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केंद्र होगीं।

मेयर अनिता ममगाईं ने आज दोपहर चयनित पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पार्को को खूबसूरत फूलों एवं पौधों से सुसज्जित किया जायेगा। फूलों और पौधों से उन्हें संवारा जाएगा। योग और अध्यात्म में रूचि रखने वालों के लिए यह पार्क वरदान साबित होंगे। प्रथम चरण में नगर निगम ने भरत विहार पार्क, गंगा नगर स्थित पार्क, केशव पार्क, ऋषि लोक कॉलोनी स्थित पार्क का चयन किया है। उन्होंने बताया कि इन पार्कों को आधुनिक डिजाइन से सजाया और संवारा जाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन डीपीआर तैयार कर रहा है। मेयर के अनुसार पिछली बोर्ड बैठक में उन्होंने सभी पार्को के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव सदन में रखा था जो सर्वसम्मति से पास हुआ।

अब इसकी कार्ययोजना बनते ही अमृत योजना के तहत सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। बच्चों ,बुजुर्गों, महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें इसपर खासा ध्यान दिया जायेगा। अलग-अलग किस्म के फूल व पौधों से पार्क लैस होंगे। पार्कों में आने वाले सुकून के साथ वक्त बिता सकें इस पर फोकस रहेगा। बताया कि बच्चों के लिए पार्कों में झूले और रबर मैटिंग लगेंगे ताकि गिरने में चोट ना लगे। नौजवानों के खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव बनाया गया है। जबकि बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक पाथ वे बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया बताया कि पार्कों की खूबसूरती में म्यूजिकल फाउंटेन एवं सेल्फी स्पॉट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इससे पार्कों की आभा में निश्चित चार चांद लगेंगे। पार्क के तकनीकी सर्वे में नगर, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, जेई उपेंद्र गोयल, पार्षद उमा बृजपाल राणा, बृजपाल राणा, अनिता रैना, कमलेश जैन, निदेशक मोहित द्विवेदी, सर्वेयर व सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।