Tag Archives: United Nations General Assembly

भारत का दोस्ती वाला हाथ किसी तीसरे के लिए घातक नहींः पीएम मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने यूएन के स्वरूप को आज के बदलते युग में बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि यूएन में भारत अपनी व्यापक भूमिका देख रहा है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष आॅनलाइन आयोजन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी भाषा में अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत जब किसी भी देश से दोस्ती का हाथ बढ़ाता है, तो वह किसी तीसरे देश के खिलाफ बिल्कुल नहीं होती है। भारत जब विकास की साझेदारी मजबूत करता है तो उसके पीछे किसी साथी देश को मजबूर करने की सोच नहीं होती। हम विकास की अपनी यात्रा से मिले अनुभव साझा करने में कभी पीछे नहंीं रहते हैं।