Tag Archives: Sridevsuman Campus

महाविद्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान, 130 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नमामि गंगा प्रकोष्ठ, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। हिमालयन अस्पताल से पहुंची टीम ने 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया प्राचार्य डॉ पंकज पंत की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

छात्र नेता हिमांशु जाटव ने कहा कि रक्तदान को महादान के संज्ञा दी जाती है, और यहां सचमुच महादान है जिससे लोगों की जान बचाई जाती है, मानव सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है रक्तदान। रक्तदान पुण्य का कार्य है। हिमांशु ने बताया कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्त के अभाव में दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। रक्तदान करने से ऐसे लोगों को समय पर रक्त मिल पाएगा और उनका जीवन बच पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।

प्राचार्य ने कहा कि इस भ्रांति को दूर करेगी ब्लड देने से कमजोरी आती है,रक्तदान से मानव का शरीर साफ होता है और नया रक्त बनता है जिससे शरीर की बीमारिया नष्ट हो जाती है। रक्तदान में छात्र-छात्राओं व शिक्षक गणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व कॉलेज के एम एल टी के छात्रों ने स्वास्थ्य विभाग से आई टीमों के साथ मिलकर रक्तदान में छात्र छात्राओं की मदद की।

शिविर में एन सी सी प्रभारी डॉ अशोक मेंदोला छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा, रोहित सोनी, रोहित नेगी, दीपक चौधरी, विनायक कुमार, विनीत रतूड़ी, सागर कुमार, मैत्रयी सकलानी, साक्षी, गरिमा, अनीश पुनिया, आकाश उनियाल, गौरव बडोनी आदि छात्रों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया।