Tag Archives: Protest in Rishikesh by playing a plate

ऋषिकेशः बुधवार को गाइडलाइन के विरोध में व्यापारी बजाएंगे थाली

व्यापारियों की सुध न लेने और नई गाइडलाइन के विरोध में बुधवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में तीर्थनगरी का व्यापारी थाली बजाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराएगा।
प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र और महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रदेश नेतृत्व तथा उनकी इकाइयां अपने अपने स्तर से प्रदेश सरकार को यह बताने का प्रयास करती रही है। व्यापारियों की कमर पूरी तरह से टूट गई है। कहा कि व्यापारियो के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई है।

प्रदेश सरकार से यह भी मांग की गई थी कि सिलसिलेवार रूप से ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाए। भले ही समय अवधि 3 से 4 घंटे ही हो किंतु प्रदेश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कहा कि पड़ोसी राज्यों यूपी, हरियाणा आदि में आशिक ढील देनी आरंभ कर दी गई है, जबकि उत्तराखंड में अनलॉक की ओर सरकार का ध्यान नहीं है। यहां की स्थिति अब पहले से बेहतर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जगाने हेतु 2 जून को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अपने व्यापारियों के साथ त्रिवेणी घाट चैक पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संकेतिक थाली बजाने का काम करेगी। जिससे कि प्रदेश सरकार को यह आभास हो कि व्यापारी अब चुप बैठने वाला नहीं है तथा अब यदि शीघ्र ही बाजार नहीं खोला गया, तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।