Tag Archives: Hansdevacharya Maharaj

जगन्नाथ आश्रम में हर्षोल्लास के साथ खेली गई फूलों की होली

मनीराम रोड स्थित श्री जगन्नाथ आश्रम में हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया गया। इस दौरान फूलों से होली खेली गई। साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी।

ब्रह्मलीन हंसदेवाचार्य जी के कृपा पात्र महंत लोकेश दास महाराज की देखरेख में होली पर्व का आयोजन हुआ। महंत लोकेश दास महाराज ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करें।

कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने कहा कि होली पर्व का आयोजन समाज में आपसी तालमेल और भाईचारे को मजबूत बनाता है। इस त्योहार की खासियत यह है कि इसमें सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है। साथ ही इस त्योहार से हमें सभी मतभेदों एवं मनभेदों को छोड़कर एकजुट होकर क्षेत्र के विकास एवं समाज की सेवा के लिए कार्य करना की प्रेरणा भी मिलती है।

इस दौरान फूलों की होली खेली गई और राधा-माधव के भजनों पर भी होल्यार झूमते नजर आए। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, संजय वर्मा, सरोज डिमरी, रवि उनियाल, गोपी तिवारी, निखिल पंत, अमरदेव भट्ट, अभिषेक तिवारी सहित नगर के सभ्रांत नागरिक, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।