ऋषिकेश: अनपढ़ युवक करते थे एटीएम बदलकर ठगी, पुलिस ने पकड़े

ऋषिकेश पुलिस ने 3 अनपढ़ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन आरोप है कि लोगों के एटीएम बदलकर ठगी किया करते थे। पुलिस के अनुसार तीनो ही आरोपी अनपढ़ है। पुलिस ने आरोपियों से 111 एटीएम भी बरामद किए हैं।

आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने ऋषिकेश, रूड़की, हरिद्वार, सहारनपुर, हल्द्वानी, नैनीताल में भी ठगी की वारदात की है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने आरोपियों की पहचान शाहनवाज पुत्र सज्जन निवासी 28/1, गली नंबर 1, कृष्णा नगर, मोहम्मद शादीन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी A-87 गली नंबर 1 कबीर नगर, दिल्ली, सज्जन पुत्र इस्माइल निवासी मकान नंबर 11 गली नंबर 5 कांति नगर दिल्ली के रूप में कराई है।

इनको बनाया निशाना

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ओमप्रकाश रयाल निवासी नसोगी, मुंडाला, टिहरी गढ़वाल के खाते से 24,225 रूपये, रामचंद्र यादव निवसी भल्ला, श्यापमुर के खाते से 3 हजार रूपये, साधना निवासी इदिंरान नगर, ऋषिकेश की पुत्री का एटीएम बदलकर खाते से 30, 500 की रकम उड़ा ली। यहीं नहीं शातिर ठगों ने दो अगस्त को हीविमला कंडारी निवासी श्यामपुर के खाते से 14000 की रकम, सत्यनारायण निवासी डेक्कन वैली, बदरीनाथ रोड, टिहरी गढ़वाल के खाते से 25 हजार की रकम खाते से निकाली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 111 एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किए है। उनके पास से 70हजार की नकदी, एक सोने की चेन, कार, किराए पर लिए दो स्कूटर बरामद हुए हैं।