आयकर कार्यालय परिसर पर लायंस क्लब डिवाइन ने रोपे फलदार पौधे

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने वीरभद्र स्थित आयकर कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी धर्म सिंह ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो समय के हिसाब से होती रहती है। इसी विकास के कारण पृथ्वी पर वृक्ष भी कम हो रहे हैं। क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने की योजना है।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, सचिन विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, कृष्णा कालरा, राजेश मेहरा, अंकित कालरा, अमित सूरी, हितेश सडाना, मयंक अरोड़ा, घनश्याम डंग, विनीत चावला, नवीन गांधी,रोहन खुराना आदि उपस्थित रहे। उधर, लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि ने भी राज्यकर कार्यालय परिसर में पौधे लगाये। राज्य सहायक आयुक्त अंजनी कुमार ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। विनय भाटिया ने कहा की क्लब प्रतिवर्ष पौधरोपण का कार्य करता है। राज्य कर अधिकारी पीके पुरोहित ने कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। कार्यक्रम में रेंजर बीपी ध्यानी, गोपाल नारंग, कमल अरोरा, राजेश अरोड़ा, मनमोहन भोला, हरिश्चंद्र राना, उमादत जुगराण,बलवंत सिंह राणा, प्रशांत मैठाणी आदि मौजूद रहे।