अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन महाकवि सम्मेलन में चमके डा. धीरेंद्र रांगड़

विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही बुलंदी साहित्य सेवा समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन महाकाव्य सम्मेलन में ऋषिकेश के डॉ. धीरेन्द्र रांगड़ ने प्रतिभाग कर शानदार प्रस्तुति दी।

दिनांक 21 अगस्त से प्रारंभ हुए अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल काव्य महाकुंभ जिसमें विश्व के 35 देशों के 2000 से अधिक काव्य महारथियों ने शिरकत कर चुके हैं। यह कार्यक्रम अनवरत 300 घंटे से लगातार चल रहा है जिसका प्रसारण यूट्यूब चौनल में हो रहा है। 5 सितंबर तक चलने वाला यह कार्यक्रम एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है।

उत्तराखंड के लोकप्रिय कवि एवं साहित्यकार डॉ. धीरेन्द्र रांगड़ ने वर्तमान परिदृश्य, राष्ट्र भाषा, राष्ट्रप्रेम, कोरोना, उत्तराखंडी सांस्कृतिक परम्परा आदि विषयों पर मुक्तक,गीत, कविताओं की 30 मिनट की मनमोहक व प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

बुलन्दी संस्थान् के संस्थापक व अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी तथा संरक्षक पंकज शर्मा की टीम द्वारा पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। 21 अगस्त 2022 से संस्थान के यूट्यूब चौनल तथा जूम एप पर अनवरत चल रहा विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल ऑनलाइन महाकवि सम्मेलन में भारत सहित नेपाल कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई मॉरिशस, सऊदी ओमान सहित विश्व के 35 देशों के हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित हुए।