भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज आशुतोष नगर, गुमानीवाला, रेलवे रोड, शांति नगर आदि में जनसंपर्क कर लोगों को प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
गुमानीवाला के रूसा फार्म में भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल शहीद विकास गुरुगं के शहीद स्मारक पर माथा टेक कर प्रचार अभियान की शुरुआत की। विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा लोगों के सुख-दुख साथ खड़े रहे और ऋषिकेश की जनता की समस्या के समाधान के लिए करते रहे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व जनता की समस्या का समाधान करना होता है और उन समस्याओं के समाधान के लिए वह हर समय खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हर घर नल घर घर नल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो रही है।
आशुतोष नगर में जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और इसी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की गई है ताकि किसी भी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न रहे, ऋषिकेश में छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर की स्थापना की गई है जिसके लिए 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।

पंजाबी महासभा और व्यापारियों के साथ बैठक
पंजाबी महासभा के तत्वावधान में शांति नगर, बनखंडी में आयोजित बैठक में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने सभी समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करे।
इस अवसर पर पंजाबी महासभा के संरक्षक हरीशानंद, महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा, महामंत्री प्रदीप कोहली, प्रतीक कालिया, अजय कालरा, सरदार हरचरण सिंह, अनिता बहल, धीरज मखीजा आदि लोग उपस्थित थे। जबकि व्यापारियों की बैठक में नवल किशोर, इंद्रमोहन पाहवा, हीरालाल छावड़ा, राजीव छाबड़ा आदि उपस्थित थे ।