एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने स्पीकर पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना से लोग परेशान हैं लगातार लोग मर रहे हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष की संवेदनहीनता देखने को मिली जोकि मानवता को शर्मसार करने वाली है जिस टीके का लोग कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे।

वह टीका जब ऋषिकेश क्षेत्र में पहुँचा तो आज से टीकाकरण का कार्यक्रम सुबह से शुरू होना था परन्तु विधानसभा अध्यक्ष की फोटो खिंचवाने वाली ओछी राजनीति के कारण लोगों को कड़ी धूप में घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ा इन्हें पहले तो वहाँ पर व्यवस्था देखनी चाहिये थी कि लोग धूप में खड़े हैं तो उनके लिये टैंट व लगाकर छाया करने की व्यवस्था करते पंखे व कुर्सियाँ लगवाते ताकि लोग दूर दूर बैठ कर सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुऐ टीकाकरण करवाते परन्तु विधानसभा अध्यक्ष को तो सिर्फ अपनी चिंता है लोग चाहे मरे चाहे बचें बस इनकी फोटो खींच जाये, कांग्रेस इस घटना की बेहद निंदा करती है और मैं राज्यपाल से माँग करता हूँ कि विधानसभा अध्यक्ष लगातार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और आज तो एक बार कोविड नियमों का उल्लंघन भी किया है इसलिये प्रेमचन्द अग्रवाल को विधानसभा अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर कोविड एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाय और टीकाकरण के लिये पहुँचे लोगों की सुविधा के लिये कुर्सी, टैंट व पंखों के साथ पानी की व्यवस्था भी जाय साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत घरों में टीकाकरण की व्यवस्था की जाय।