लोकतांत्रिक तरीक़े से कांग्रेस संगठन में नए अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन होगाः रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार डिजिटल व सामान्य सदस्यता अभियान पूरे देश सहित उत्तराखण्ड प्रदेश में 1 नवम्बर 2021 से चलाया जा रहा है, इसी के तहत विधानसभा ऋषिकेश में भी सदस्य बनाने प्रक्रिया बूथ स्तर की जा रही है। जिसके तहत लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्रक्रिया व फार्म भरवाकर संगठन की सदस्यता दिलवाई जा रही है।

रमोला ने बताया कि क्योंकि संगठन में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रेल है। उसके पश्चात प्रथम चरण में 16 अप्रेल 2022 से 31 मई 2022 तक बूथ कमेटियों, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष, कार्यकारिणी व प्रत्येक ब्लॉक से एक पीसीसी सदस्य का चुनाव होगा। दूसरे चरण में 1 जून से 20 जुलाई 2022 तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व ज़िला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का चुनाव होगा। तीसरे चरण में 21 जुलाई 2022 से 20 अगस्त तक पीसीसी जनरल बॉडी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का चयन होगा।

कमेला ने बताया कि 21 अगस्त 2022 से 20 सितम्बर 2022 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होगा।

रमोला ने बताया कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसमें लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनाव करवाकर ब्लॉक अधरों लेकर देश तक की कार्यकारिणी का चुनाव होगा और जल्द ही पूरे देश सहित उत्तराखण्ड में भी ब्लॉक, ज़िला व प्रदेश के अध्यक्षों का निर्वाचन होगा।