वैभव धीमान बने प्रधानमंत्री व कन्या भारती प्रमुख बनी तनीषा कंसवाल

आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में विद्या भारती योजना के अंतर्गत आज छात्र सांसद व कन्या भारती के गठन व चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढंग से 12 मई को पूर्ण होने के पश्चात सभी छात्र सांसदों व कन्या भारती के प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।

शपथग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं आचार्य वीरेंद्र कंसवाल व आचार्या रजनी गर्ग ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने प्रधानमंत्री पद के लिए वैभव धीमान उप प्रधानमंत्री के लिए प्रकाश चंद्र पांडे सेनापति पद हेतु पीयूष भट्ट व उप सेनापति हेतु मोहम्मद इमरान एवं संसदीय कार्य मंत्री पद हेतु शिवम सरोज छात्र न्यायाधीश ऋषभ और कन्या भारती प्रमुख हेतु तनीषा कंसवाल सेनापति हेतु तनीषा नेगी संसदीय कार्य मंत्री हेतु शांति व छात्रा न्यायाधीश हेतु स्नेहा चौधरी व अन्य प्रतिभागियों को उनके दायित्वो को समझाते हुए ईमानदारी व सच्ची निष्ठा और अनुशासन ढंग से विद्यालय के कार्य करने हेतु सभी छात्र सांसदों व कन्या भारती के सभी पदाधिकारीयो को सामूहिक रूप से उनके दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

कुल 49 छात्र सांसदों व कन्या भारती के 43 प्रतिभागियों ने शपथ ली।

कार्यक्रम में सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, रामगोपाल रतूड़ी, नरेन्द्र खुराना, मीनाक्षी उनियाल,रीना गुप्ता, नागेन्द्र पोखरियाल, नन्द किशोर भट्ट, मनोज पंत व अन्य शिक्षक शिक्षिकाए एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।