Tag Archives: trouble due to waterlogging

एमएनए को सुमन विहार में जलभराव की समस्या से कराया अवगत

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में सुमन विहार गली नम्बर 31 में जलभराव की परेशानी से निजात पाने और गढ्ढे को भराने को लेकर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य नगर आयुक्त ने ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही को आदेश किया।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि विगत कई वर्षों से सुमन विहार गली नम्बर 31 में रोड पर पानी उकठ्ठा होता रहा है जिसके कारण लोगों को घरों में आने जाने में परेशानी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है साथ ही पानी भरे होने के कारण बीमारी होने का ख़तरा भी बना है एक तरफ डेंगू की दस्तक है वहीं दूसरी ओर इस रोड में काफी समय से पानी रूकने से डेंगू का ख़तरा भी बना है साथ ही गली के शुरूआत में एक गढ्ढा भी है जिसमें दुर्घटना का ख़तरा बना है और आये दिन जानवर भी गिर जाते हैं इसके भराव के लिये हमने माँग की । हमारी दोनों माँगों पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही के लिये आदेशित किया है ।

क्षेत्रीय निवासी मुकेश रावत ने कहा कि हम लोगों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला को मौके पर बुलाकर यथा स्थिति से अवगत करवाया जिसके पश्चात जाकर उनके साथ जाकर हमने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेसित कर समस्या के विषय में बताया कि काफी समय से हमें बरसात में ऐसा परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से हमें आवाजाही में बहुत दिक्कतें होती है और पानी रूकने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है।

ज्ञापन के पश्चात नगर निगम के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर कार्य को शीघ्र शुरू करवाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जय सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, शोभा भण्डारी, सुमन रावत, सोनिया यादव, विद्या कोहली मौजूद थे।