Tag Archives: student autonomous test came back angry

उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच कराने की मांग की

ऋषिकेश।
सोमवार को ऑटोनॉमस महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रचार्य कक्ष में पहुंचे। उन्होंने परीक्षा में बैक आने पर नाराजगी जताई और उत्तर पुस्तिका की जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि कक्षा में तकरीबन 80 प्रतिशत छात्रों की विभिन्न विषयों में बैक आई है जबकि उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिन विषयों में उनके अंक कम हैं, उसके लिए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि कॉलेज में उन विषयों की कक्षाएं ही संचालित नहीं हुईं जिसके चलते उन विषयों में उनका परीक्षाफल सही नहीं रहा। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से उनकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराए जाने की मांग की।
उधर कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के दावे को गलत करार देते हुए परीक्षाफल को सही ठहराया। कॉलेज प्रशासन ने कक्षा में 80 प्रतिशत छात्रों की बैक आने के दावे को भी बेबुनियाद बताया। प्राचार्य से मिलने वालों में प्रशांत, ऋतु, मानू, भावना, दीपा, स्वाती आदि शामिल थे।

परीक्षाफल में किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं किया गया है। उत्तर पुस्तिका जांचने में भी कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। जिन छात्रों की बैक आई है, नियमानुसार उन्हें उस विषय को पास करने का अवसर दिया जाएगा।
डॉ. डीसी नैनवाल- प्राचार्य-ऑटोनॉमस महाविद्यालय।