Tag Archives: Rishikesh Marine Drive

निर्माणाधीन सुमानी घाट पर मानकों की अनदेखी, स्पीकर ने अधिकारी को लताड़ रूकवाया काम

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुम्भ निधी से सिंचाई विभाग के द्वारा 11 करोड़ 57 लाख 65 हजार की लागत से आस्था पथ पर पुनरुद्धार एवं बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य चल रहा है। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मौके पर आस्था पथ के सुमानी घाट पर निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी होने पर कार्य को रोकने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए जमकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी।

उन्होंने मानकों की अनदेखी होने पर मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी को फोन पर ही काम रुकवाने के आदेश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

स्पीकर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सुमानी घाट पर बाढ़ सुरक्षा ब्लॉक लगवाए जा रहे थे, जो कि पानी में ही ब्लॉक कंकरीटिंग का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने तुरंत ही कार्य को रुकवाने एवं पानी में लगे ब्लॉक कंक्रीट तोड़ने के निर्देश दिए। कहा कि पानी में ही ब्लॉक कंकरीटिंग बनवाने से वह बिलकुल भी टिकेगा नहीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद मजदूर से जानकारी ली तो पता चला कि निर्माण कार्य में जिस मसाले का प्रयोग किया जा रहा है वह मानकों के अनुसार बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सही नहीं है।

अवगत करा दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए भी अधिकारियों को हिदायत दी थी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए फिर भी आज मौके पर निरीक्षण करने के बाद विभाग एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई।