Tag Archives: Founder of Provincial Industry Trade Delegation

दिवंगत व्यापारी यशपाल अग्रवाल को नगर उद्योग व्यापार मंडल ने दी श्रद्धांजलि

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश द्वारा प्रांतीय ऊध्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व. यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने बताया कि यशपाल अग्रवाल का जन्म 31 दिसेंबर 1930 को फग्वाडा पंजाब में हुआ था, विध्याल्य के शिक्षा फग्वाडा से गृहण कर वह 1952 में होशियारपुर से स्नातक किया। वर्ष 1956 में उनका आगमन ऋषिकेश हुआ और बीवीवाला के पास फार्महॉउस बनाया। 1960 में व्यापार सभा के महामंत्री बने। ’आज जिस स्थान पर व्यापार सभा भवन बना है उक्त स्थान 1960 में व्यापार सभा भवन के लिए भूमि दान दी। 1973 में व्यापार सभा के अध्यक्ष बने और 1982 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहें। बताया कि उनका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश का उच्चकरण भी इन्हीं के प्रयास से हुआ। इसके अलावा वह ’उत्तराखंड आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम कोषाध्यक्ष रहें ’’
औरउत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ व्यापारी संघ के संस्थापक रहें।

यहां के बाद वह उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष भी बनें। उन्होने बताया कि अपने जीवनकाल तक श्री अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन रहें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, संजय व्यास, ललित मोहन मिश्र, सचिन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, प्रतीक कालिया, दीपक तायल, रवि जैन, आशू अरोड़ा, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, आशू डंग, जगमीत सिंह, पदम शर्मा, कपिल आनंद, विजय अग्रवाल, महेश किंगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।