स्पीकर ने योगाभ्यास कर दिया योग से निरोग रहने का संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने घने जंगल में पहुंचकर प्रकृति की गोद में योगाभ्यास कर योग से निरोग रहने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

स्पीकर ने प्रकृति एवं शुद्ध वातावरण के बीच योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण एवं हरियाली के बीच योग करने से मन, मस्तिष्क एवं शरीर को विशेष आनंद की अनुभूति प्रदान होती है एवं शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर स्पीकर ने पर्यावरण को संरक्षित रखने का आह्वान किया है वहीं कोरोना संक्रमण जैसी परिस्थितियों में नियमित योगाभ्यास कर शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत रखने की अपील की है।