ऋषिकेश विसः उजपा नेता कनक ने निर्वाचित विधायक पर लगाया चुनावी लाभ में सरकारी निधि के दुरूपयोग का आरोप

उजपा नेता कनक धनई ने ऋषिकेश विधानसभा से निर्वाचित होकर आए भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में वह अब हाईकोर्ट की शरण में भी जाने का मन बना चुके है।

आज कनक धनई ने बताया कि विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का मखौल उड़ाया है। बताया कि विधायक की ओर से आचार संहिता के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सरकारी चेक का वितरण किया गया। उक्त चेक बतौर विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के शामिल हैं।

धनई ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा आज निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें आयोग से इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधायक ऋषिकेश की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया गया है। कहा कि वह इस मामले में जल्द ही उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे।

उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनाई ने बताया कि निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में दस्तावेज स्वरूप चेक एवं उनकी संख्या दर्ज की गई है।