होली को शांतिपूर्ण कराने को पुलिस ने की नगर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

कोतवाली पुलिस ने होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ऋषिकेश के व्यापारिक, राजनीतिक और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

कोतवाल रवि कुमार सैनी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगों से किराएदारों, घरेलू नौकरों और आसपास रहने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन कराने में सहयोग की अपील की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर की यातायात व्यवस्था को चाकचौबंद करने संबंधी सुझाव भी दिए। इस पर पुलिस ने जल्द नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने का आश्वासन दिया।

मौके पर व्यापार संगठन अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल, प्रतीक कालिया, हरीश गावड़ी, हितेंद्र पंवार, संजय पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी, शकुंतला शर्मा, विवेक आदि मौजूद रहे।