एनएसएस शिविर का समापनः स्वयंसेवियों ने जानी कानून से जुड़ी अहम जानकारियां

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का विधिवत रूप से समापन हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सेमवाल ने बच्चों को कानूनी शिक्षा प्रदान की गई।

स्वयंसेवियों को बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल अपराध और भविष्य में काम आने वाली कई तरह की जानकारियां भी दी गई। साथ ही साथ हेलमेट लगाकर वाहन चलाने और बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों में पहले दिन की अपेक्षा आज काफी निखार महसूस हो रहा है और सभी ने कुछ ना कुछ यहां से सीखा है कोई अच्छा वक्ता बन गया है कोई अच्छा स्वयंसेवी बना है। कोई अच्छा समाजसेवी बना है। हर कोई कुछ ना कुछ सीख कर यहां से जा रहा है और इस शिविर का उद्देश्य भी यही था कि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाए। वह घर से बाहर आपस में मिलजुल कर रहे।
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है और इनके अंदर देश प्रेम की भावना का विकास करना है जिससे समाज को अच्छे नागरिक मिल सके।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी लखविंदर सिंह, नीलम जोशी, रंजन अंथवाल, सुशीला बर्थवाल, रेखा बिष्ट, शकुंतला आर्य, निधि पांडे, सोहनलाल, किशन थापा आदि उपस्थित थे।