माधो सिंह भंडारी का त्याग देख भावुक हुए दर्शक

ऋषिकेश।
मंगलवार को ढालवाला आरएमआई मैदान में पर्वतीय नाट्य मंच की ओर से वीर भड़ माधोसिंह भंडारी की गीत नाटिका का आयोजन हुआ। शुभारम्भ मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माधो सिंह भंडारी की वीर गाथा के गीत पर सामूहिक नृत्य करते कालाकारों ने नाटिका का शुभारम्भ किया। पहले दृश्य में माधोसिंह भंडारी के गांव को दिखाया गया। जहां वह अपनी मां से युद्ध में जाने के लिए आज्ञा मांगते हैं। करुणा से भरे दृश्य की वजह से पंडाल में बैठे लोगों की आंखों में पानी थे। युद्ध के दृश्य में वीर माधोसिंह भंडारी के शौर्य के दृश्य ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। माधोसिंह भंडारी और उनकी पत्नी रुकमा के साथ उनका प्रेम-प्रसंग रंगारंग गीत नृत्यिका के साथ दिखाया गया। अंतिम दृश्य में जल संकट से जूझ रहे मलेथा गांव में पानी के लिए माधोसिह भंडारी अपने पुत्र की बली देते नजर आते हैं। उनका यह त्याग देख दर्शकों की आंखें फिर से नम हो गईं। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व दर्जाधारी रमेश उनियाल, महंत मनोज द्विवेदी, दीपक थलवाल, वीरेन्द्र उनियाल, अरविंद किशोर शर्मा, यशवीर पंवार, दिनेश व्यास, दुर्गा राणा व प्रदीप राणा आदि उपस्थित थे।