आईडीपीएल के बंद करने के फैसले से लोजपा नाराज

शहर में रैली निकालकर तहसील में किया प्रदर्शन

ऋषिकेश।
लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.केएस बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन से रैली के रूप में तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आईडीपीएल के बंद करने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री बंद होने से वर्तमान में रह रहे परिवारों के आगे आर्थिक संकट आ जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने राप्ती गंगा एक्सप्रेस के ऋषिकेश से संचालन की मांग, एक्सप्रेस गाड़ियों में बढ़े कोच, हरिद्वार से चलने वाली गाड़ियों का ऋषिकेश से हो संचालन, वर्ष 2000 के साक्ष्यों के आधार पर बने जाति प्रमाण पत्र, विभागों में खाली पड़े अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के पदों को बैकलॉग कोटा से तत्काल पूरा कराया जाए, देश भर के निजी संस्थानों में आरक्षण पर नौकरी दिए जाए की मांग की। एक माह के भीतर मांगें पूरा न होने पर पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव भोपाल सिंह, अजय सिंह, सुमित चौरसिया, अनिल मिश्रा, पप्पू ठेकेदार, सीताराम, मदनलाल जाटव, अमित मोहन, बबलू लाल, ऋषि पाल, रणवीर सिंह चौहान, नूरहसन, माया देवी, संगीता रावत, धनवती, कमला रावत, शकुंतला बिष्ट, सोनिका, ममता भट्ट, गीता देवी, आशा भंडारी, मीना जोशी, श्यामबहादुर, शान्ति गोस्वामी, सरिता देवी, सरोज देवी, काजल, मिथलेश, लक्ष्मी देवी, रूपा सैनी, सरोजनी देवी, गुड्डी देवी, सीमा देवी, कमलेश सहित अन्य शामिल थे।