बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हुई करियर काउंसलिंग

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में चार दिवसीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत करियर काउंसलिंग’ की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरोज ध्यानी (महिला कल्याण अधिकारी), ज्योति पंवार (महिला सशक्तिकरण विशेषज्ञ), राजेंद्र प्रसाद पांडे, नरेन्द्र खुराना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

दिशा टीम एवं महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी ने बताया कि यह केंद्र सरकार द्वारा जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाई जा रही है उसके अंतर्गत बेटियों को बचाने से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा एवं भविष्य उनका किस प्रकार हो उसकी काउंसलिंग कराई गई जिसमें विद्यार्थियों को एक प्रतियोगिता भी करवाई गई और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

राजेंद्र प्रसाद पांडे ने दिशा टीम के किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यशाला कैंप समय-समय पर होने चाहिए जिससे कि बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है।

नरेन्द्र खुराना ने कार्यक्रम में कहा कि आज की बेटी कल का भविष्य है इसलिए यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बेटियों के लिए महत्वकांक्षी है।

कार्यक्रम में ब्राहमी तोमर, हिमांशु कुमार ,मिथिलेश मलिक ,रेखा नेगी, पिंकी भट्ट एवं परीक्षा प्रभारी सतीश चैहान तथा 45 विद्यार्थी उपस्थित रहे।