ऋषिकेश।
राजाजी पार्क से हाथियों का एक जोड़ा गुरुवार देर रात करीब दो बजे भट्टोंवाला गांव में पहुंचा जहां उन्होंने एक के बाद एक गेहूं की फसलें रौंदकर तहस-नहस कर दी जिसमें यशपाल पोखरियाल, सुरेंद्र सिंह राणा, जगमोहन सिंह, रविंद्र राणा के खेत शामिल थे। यही नहीं हाथियों ने जोत सिंह के घर के आसपास की क्यारियों में बैंगन और भिंडी की फसल को भी चट कर दिया। इसके बाद हाथी सुंदर सिंह के आंगन में पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ न मिलने पर हैंडपंप ही उखाड़ डाला। ग्रामीणों ने वनकर्मियों को मामले की सूचना दी। वनकर्मियों के साथ ही ग्रामीणों ने खूब शोर मचाया लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुए और चिंघाड़ते रहे। ग्रामीणों के अनुसार हाथी तड़के चार बजे गांव में उधम मचाने के बाद जंगल की तरफ लौटे। गांव में हाथियों के आए दिन उत्पात से ग्रामीण खौफजदा हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।
Apr72017