ऋषिकेश।
शुक्रवार को उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के पदाधिकारियों ने अभिभावकों के साथ मिलकर ऋषिनगरी के एक प्राइवेट स्कूल में प्रदर्शन किया। महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने बताया कि ऋषिकेश के प्राइवेट स्कूल सीबीएसई नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सीबीएसई के नियम 11 का उल्लेख करते हुए बताया कि कोई भी विद्यालय किसी भी व्यक्ति से अनर्गल वसूली नहीं कर सकता है। ऐसा करने पर स्कूल की मान्यता रद्द भी की जा सकती है। रवि जैन ने बताया कि ऋषिकेश के प्राइवेट स्कूलों में हर वर्ष फीस वृद्धि की जा रही है। प्रवेश व विकास शुल्क के नाम पर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। महंगे प्रकाशकों की किताबें स्कूलों में लागू की जा रही हैं जिससे अभिभावकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेताया कि ऋषिनगरी के प्राइवेट स्कूल यदि एक सप्ताह तक सीबीएसई के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो महासंघ ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करवाने के लिए आंदोलन करेगा। प्रदर्शन करने वालों में रीनू भट्ट, नीरू बिष्ट, किरन देवी, निर्मला भट्ट, गीता पाल, मकानी असवाल, नीलम असवाल, मीना मंडल, वन्दना राणा, संतोष, बीना भट्ट, अजय गुप्ता, रेखा सेमवाल, रमेश कुमार, दीपक भट्ट, प्रशपाल सैनी, शंभू दास, राधेश्याम, संदीप सिंह, सीमा, अनुज, मो. अकबर, दीपक राणा, सुनीता देवी, मिथलेश, प्रियंका, मीना, अरुणा, शब्बा, अरुण मनवाल आदि शामिल रहे।
Apr72017