नरेन्द्रनगर महाविद्यालय में छात्रों के लिए ड्रेस जरूरी

ऋषिकेश।
मंगलवार को अभिभावक संघ की बैठक में प्राचार्य डॉ. जीएस रजवार ने नरेन्द्रनगर महाविद्यालय की गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। बताया कि महाविद्यालय प्रशासन मौजूदा विषयों के अतिरिक्त अन्य विषय लाने का प्रयास कर रहा है। शिक्षक अभिभावक कमेटी की संयोजिका डॉ. ईरा सिंह ने बताया कि 400 से ज्यादा छात्र महाविद्यालय से पंजीकृत हैं। महाविद्यालय छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विशेष कार्य योजना पर काम कर रहा है।
डॉ. संजय मेहर ने बताया कि उत्तराखण्ड में राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर ऐसा महाविद्यालय है जहां पर्यटन और पत्रकारिता विषय उपलब्ध हैं। सृचना सचदेवा ने पत्रकारिता में रोजगार के अवसरों की बात रखी। बताया कि कॉलेज की पत्रिका में छात्रों की प्रविष्टियां उनकी सृजनात्मक सोच को प्रदर्शित करेगी। बैठक में अभिभावक संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से सुरेन्द्र सिंह पुंडीर को अध्यक्ष व जुगल किशोर बहुगुणा को उपाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में अभिभावकों ने कॉलेज में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता को स्वीकृति दी। अभिभावकों ने टूरिस्ट गाइड के लिए सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। सभी अभिभावकों ने मीटिंग की सराहना करते हुए बैठक को छह माह में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव दिया। छात्रों की हाजिरी पत्राचार से अभिभावकों को उपलब्ध कराने की मांग भी की। महाविद्यालय में वाटर फिल्टर खरीदने का प्रस्ताव भी मीटिंग में पारित किया गया।