ऋषिकेश।
राष्ट्रीय नेशनल नेटवॉल बालक-बालिका प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में माधव चावला, हार्दिक, प्रिंयाश,अनिरुद्ध, कैशव गुप्ता,अनुराग, सूरज, अखिलेश, श्रवण कुमार कप्तान, कार्तिक, दीपक भंडारी, मोहित जोशी,बालिका वर्ग में लक्ष्मी भंडारी,मान्या, रश्मिी राणा,मानवी राणा, हर्षिता चौहान, रीतू पुण्डीर, ज्योति कलूड़ा, गुंजन, मानसी, शीतल, अर्चना, प्रीति का चयन किया गया है। जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में सिद्धार्थ कप्तान, कुमार गौरव, संदीप, रोहित, मोहित, आशुतोष, कुनाल, शिवम,अर्चित,राज रोतेला, उदय चौधरी, आयुष, बालिका वर्ग में महक कप्तान, इसिका, सुमिता, सावित्री, सिमरन,अन्नया, शिवानी का चयन किया गया है। उत्तराखंड नेटवॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र ने बताया कि बुधवार को टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। 23 से 26 मार्च तक जनकपुरी में प्रतियोगिता होगी।
Mar212017