ऋषिकेश।
रविवार को एक कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंची भोजपुरी नायिका शिखा मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस से धर्मपुर और रानीपुर सीट से टिकट मांगा था। रविवार दोपहर में टिकट की घोषणा होने के बाद उन्होंने कांग्रेस का प्रचार करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने बताया कि उनके होम प्रोडक्शन शिखा फिल्म्स फैक्ट्री के बैनर तले राधे फिल्म का निर्माण हो रहा है। राधे की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में 35 दिनों तक चलेगी। उन्होंने ऋषिकेश में फिल्म सिटी बनाने के बारे भी अपनी इच्छा जाहिर की।
गौरतलब है कि शिखा मिश्रा ऋषिकेश की ही रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनके होम प्रोडक्शन में गढ़वाली फिल्म बनाने के बारे में भी योजना चल रही है। गढ़वाली राजा के नाम से बनाई जाने वाली फिल्म में उनके अपोजिट विशाल सिंह होंगे। होम प्रोडक्शन में पहली फिल्म राधे का निर्माण कर रही शिखा ने उत्तराखंड से बहुत लगाव होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि इसलिए फिल्म के अधिकतर शूट उत्तराखंड में ही किए जा रहे हैं। उनके साथ टाइगर, वसीम राजा, दीक्षा पयाल, अंबालिका आदि मौजूद थे।
Jan222017