सीवरेज चैंबर खुले होने से दुर्घटना का सता रहा डर

ऋषिकेश।
नगर पालिका ऋषिकेश लगभग चार सौ पचास मीटर सड़क का निर्माण करा रही है। सड़क निर्माण से पहले पालिका प्रशासन ने सड़क की खुदाई कर दी लेकिन हफ्तेभर बाद भी सड़क निर्माण नहीं शुरू हुआ जिससे आरपीएस स्कूल और हनुमंतपुरम के बीच आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने-आने वाले बच्चों के कपड़े धूल से खराब हो रही हैं। वहीं चलने में होने वाली परेशानी अलग है।
वहीं, सड़क निर्माण के चलते सीवर चैंबर खुले रहने से दुर्घटनाओं का डर भी बना हुआ है। वहीं इस समय रात में दोपहिया वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने की जरूरत है। राहगीर भी सड़क निर्माण शीघ्र पूरी होने की प्रतीक्षा कर रहे है। उधर, नगर पालिका के सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य दो तीन दिन में शुरू कर दिया जाएगा।