राजपाल खरोला को टिकट मिलने पर झूम उठे कांग्रेसी

ऋषिकेश।
रविवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला का टिकट फाइनल होने की जैसे ही खबर आई, कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर थिरकना शुरू कर दिया। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के पास कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। वे एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते रहे। इस दौरान हरीश रावत, किशोर उपाध्याय और राजपाल खरोला के नारे लगाते रहे।
खुशी जताने वालों में मदन मोहन शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, राजेन्द्र तिवारी, अरविन्द जैन, दीपक धमांदा, मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, मधु जोशी, लोकपाल कैंतुरा, गिरीश नौटियाल, विक्रम रावत, देवेन्द्र प्रजापति, सोनू पाण्डेय, संजय भटट, अरविन्द भटट, विरेन्द्र सजवाण, इन्द्रेश बड़थ्वाल, भगवान पंवार, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, ललित मोहन मिश्रा, जयपाल बिट्टू, सहदेव राठौर, अतुल यादव, राजेश गोयल, मुकेश जोशी आदि मौजूद थे।