ऋषिकेश।
नगर पालिका के स्वर्ण जयंती सभागार में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। पुलिस कप्तान स्वीटी अग्रवाल, एसपी देहात श्वैता चौबे, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट, एसआई काविन्द्र राणा, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी एवं कांस्टेबल कमल जोशी को सम्मानित किया गया। व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन व्यापारियों को भी चाहिए कि वे सड़क पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण से शहर में जाम लग रहा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महामंत्री जयदत्त शर्मा ने कहा कि अच्छे कार्य के लिए व्यापारियों का फर्ज बनता है कि वह सम्मान करें लेकिन पुराने चोरी के केस न खुलने पर आंदोलन को भी चेताया। उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का शोषण न करने की बात भी कही। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरगोपाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री श्रवण जैन, पवन शर्मा, गिरीराज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, कुलदीप शर्मा, प्रदीप कोहली, राकेश वर्मा, कमल जैन, कमलाप्रसाद भट्ट, हरिओम वेदी, कपिल गुप्ता, प्रेम चंदानी, अनिता ममगाई, किशोरी लाल आहूजा, संदीप गुप्ता, इन्द्रकुमार गोदवानी, प्रिंस मनचंदा, व्रत शर्मा, विनोद कोठारी, मदन नागपाल, आशु अरोडा, राजू गुप्ता, अजय कालडा, राकेश जैन, मधु जोशी आदि उपस्थित थे।
Apr112017