-चार टूल्लू पंपों को भी जब्त किया
ऋषिकेश।
मंगलवार को वन विभाग ने ऋषिकेश रेंज के कक्ष संख्या दो में संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर से सटी वन भूमि में चन्द्रभागा नदी के पास आरक्षित वनक्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। विभाग को जानकारी थी कि चन्द्रभागा नदी से सटे इलाकों में लोगों ने नलकूप लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस पर वन क्षेत्राधिकारी गंगा सागर नौटियाल ने जेसीबी मशीन से नलकूपों को उखाड़वाया। बताया कि टीम ने 24 नलकूपों को उखाड़कर कब्जे में लिया। टीम ने चार टूल्लू पंपों को भी कब्जे में लिया है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम की ओर से की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। वन क्षेत्राधिकारी गंगा सागर नौटियाल ने बताया कि आरक्षित वन भूमि में अतिक्रमण पर अब विभाग कार्रवाई की तैयारी में है। ऐसे लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा-26 के तहत कारवाई की जा रही है। टीम में वन दरोगा सुनील रावत, सुरेन्द्र कुमार, बीट अधिकारी मंशाराम गौड़, राजेश डोभाल, सुरेन्द्र दत्त कंडवाल, राज बहादुर और पीआरडी के जवान आदि शामिल रहे।