ऋषिकेश कोतवाली ने 5298 पव्वे देसी शराब पकड़ी

ऋषिकेश।
मंगलवार को एएसपी निहारिका भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने जानकी पत्नी गणेश साहनी निवासी चन्द्रभागा ऋषिकेश को 60 पव्वे देसी शराब जाफरान एवं गुजरी पत्नी पातीलाल निवासी मायाकुण्ड ऋषिकेश को बस अड्डा ऋषिकेश से 60 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया। दोनों महिलाओं को पहले भी पुलिस आबकारी अधिनियम में कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी घटना दूनरोड बैरियर के पास की है। यहां एक नाबालिक के पास से वाहन स्कूटी डियो में 250 पव्वे पकड़े गए। तीसरे मामले में रितेश पुत्र विश्वनाथ निवासी चन्द्रेश्वरनगर, राजेश भारद्वाज पुत्र शिवमूरत निवासी लक्ष्मी भक्ति आश्रम छोटी सब्जी मंडी के पास 90 पव्वे शराब मिली। चौथे मामले में पुलिस ने शिवाजीनगर ऋषिकेश में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के घर पर दबिश दी। किराए पर रह रहे कैलाश वर्मा पुत्र बहादुर वर्मा निवासी ग्राम आमला थाना विसारगंज जिला बरेली यूपी, हाल निवासी शिवाजीनगर गली नम्बर 15 ऋषिकेश के घर में छापा मारा। कैलाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कमरे की तलाशी में देसी शराब जाफरान की 106 पेटी (5088 पव्वे) बरामद हुई। बरामद शराब को कब्जे में लेकर फरार अभियुक्त कैलाश वर्मा उपरोक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनिमय का मामला पंजीकृत किया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। टीम में सीओ कैलाश पंवार, एसएसआई कमलेश शर्मा, दीपक तिवारी, रियाज अहमद,प्रवीण संधू, राधेश्याम, रवि कुमार आदि शामिल थे।