नगर पालिका मुनिकीरेती पुराने कचरे को रिसाइकिल कर जैविक खाद बनाने में जुट गई है। शुक्रवार से पालिका ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। विगत कई वर्षों से नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र का कूड़ा खारास्रोत बाईपास पुल के समीप डंप किया जा रहा है। यहां अभी तक लगभग 8500 मिट्रिक टन कूड़ा जमा हो चुका है, जोकि वर्तमान में सड़ी गली अवस्था में है। अब पालिका इस कूड़े को रिसाइकिल करने में जुट गई है। इसके लिए शुक्रवार से यहां दो ट्रॉमेल और दो कन्वेयर मशीन लगाई गई हैं।
ट्रॉमेल में पुराने कूड़े को छाना जा रहा है, जबकि कन्वेयर के जरिये जैविक खाद तैयार की जा रही है। इस जैविक खाद को दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाएगा। इसके अलावा पुराने कचरे से मिली प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल हैंगिंग गार्डन के रूप में किया जाएगा। मशीन से कूड़ा छनने के बाद ऐसा कूड़ा जिसे रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है, उसे हरिद्वार भेजा जाएगा। अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि अभी तक नए कूड़े को ही रिसाइकिल किया जा रहा था, लेकिन शुक्रवार से पुराने कूड़े को भी रिसाइकिल करना शुरू कर दिया गया है।
कूड़ा रिसाइकिल के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती ने जो दो ट्रॉमेल और दो कन्वेयर मशीन लगाई हैं, उनकी कुल कीमत 6 लाख 68 हजार रुपये है। ईओ बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि 1 लाख 78 हजार रुपये से दो ट्रॉमेल जबकि चार लाख 90 हजार से दो कन्वेयर मशीनें खरीदी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी मशीनों को मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से उपलब्ध कराया है।