ऋषिकेश।
मिनिस्ट्रीयल संघ की प्रदेशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऋषिकेश तहसील के मिनिस्ट्रीयलकर्मी कार्य से विरत रहे। जिसके चलते कर वसूली, नाजिर कक्ष, तहसीलदार न्यायालय व एसडीएम कार्यालय से संबंधित कार्य नहीं हो सके। एसडीएम कार्यालय में बाबू की अनुपस्थिति में जरूरी डाक नहीं बन पाए। नायब नाजिर के न होने से तहसील संबंधित रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी। वहीं एसडीएम पहले से ही प्रशासनिक कार्य से तहसील से बाहर हैं और नायब तहसीलदार हैं ही नहीं। तहसीलदार अभी मातृ शोक से गुजर रही हैं। ऐसे में तहसील में जन सामान्य के काम भी पूरी तरह से प्रभावित रहे। सुदूर क्षेत्रों से आए फरियादी घंटों इंतजार के बाद घर लौट गए। एसडीएम कोर्ट की सभी सुनवाइयों की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है। व्यवस्था के तौर पर डोईवाला तहसीलदार आईडी उनियाल ही ऋषिकेश तहसील का पदभार संभाल रहे हैं। कहा कि प्रशासनिक आदेशानुसार तहसीलदार की वापसी तक वह ही कार्यभार संभालेंगे।
Nov292016