महिलाओं ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा

ऋषिकेश।
गुमानीवाला में महिलाएं अवैध शराब के खिलाफ काफी समय से अभियान चला रही हैं। वे कई बार छापेमारी कर अवैध शराब नष्ट कर चुकी हैं। महिलाओं की पहल से प्रभावित होकर वन व आबकारी विभाग ने कई बार संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। छापेमारी के कुछ दिनों के बाद कारोबारी अवैध शराब के काम में फिर लिप्त हो जाते हैं। महिलाओं ने वनविभाग व आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद नहीं हुआ तो वे जिम्मेदार विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगी। अभियान में ऐला देवी, पिंकी देवी, कृष्णा देवी, दर्शनी देवी, सुमित्रा देवी, कमला देवी, दिला देवी, राजेश व्यास, देवेन्द्र बैलवाल, मनोज ममगाईं, बलराम, सुन्दर जीना आदि थे।