ऋषिकेश।
पहला मैच दून भवानी स्कूल व श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें दून भवानी स्कूल ने 25-21 से मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच ओंकारानंद सरस्वती निलयम-बी व सत्येश्वरी मेमोरियल स्कूल रायवाला के बीच हुआ जिसमें ओंकारानंद सरस्वती निलयम-बी 25-13 से विजयी रहा। तीसरा मैच आर्मी स्कूल रायवाला व ओंकारानंद सरस्वती निलयम-ए के बीच हुआ जिसमें आर्मी स्कूल-ए ने 25-24 से मैच अपने नाम किया। चौथा मैच एनडीएस श्यामपुर व साईंबाबा इंटरनेशनल स्कूल छिद्दरवाला के बीच हुआ जिसमें एनडीएस श्यामपुर ने 25-21 से मैच जीत लिया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ढालवाला मुनिकीरेती के अध्यक्ष शिवमूर्ती कंडवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य देवशीष दास, उपप्रधानाचार्या अर्चना गैरोला, आईडी जोशी, ऊषा ममता, अलका रखवाल, कविता, सुनीता, सीमा चौधरी, संगीता बिष्ट, वहीद अहमद, सतेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
Nov292016