रायवाला।
रायवाला पुलिस ने मुखविर की सूचना पर खांड गांव के रास्ते पर नगर पालिका ऋषिकेश के लोडर से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष सीसी नैथानी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कृष्णा शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा निवासी चंद्रेश्वर नगर और लालू पुत्र रामदेव निवासी मायाकुंड के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों नगर पालिका में संविदा कर्मी हैं। कहा वाहन को सीज कर दिया गया है। तस्वीरों से मिलान में रविवार को बरामद लावारिश शराब में भी यहीं व्यक्ति शामिल था। बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Feb132017