ऋषिकेश।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने नरेन्द्र नगर विधानसभा के ढालवाला क्षेत्र से शक्ति प्रदर्शन कर रोड शो निकाला। रोड शो चौदहबीघा, कैलाशगेट, शीशमझाड़ी होते हुए तपोवन में संपन्न हुआ। उनियाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि उनके विकास कार्यों को हरीश रावत का नाम देकर झूठा प्रचारित किया जा रहा है। कहा विकास कार्यों के लिए विजन का होना जरूरी है और जनप्रतिनिधि अगर सक्रिय नहीं होगा तो क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने जाति और भावनाओं से ऊपर उठकर वोट देने की अपील की। कहा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है। उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह नेगी, नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, मदन सिंह रावत, चन्द्रबीर पोखरियाल, नलिन भट्ट, दीपक भट्ट, विनोद कुकरेती, योगेश राणा, राकेश सेंगर, सुरेन्द्र कुड़ियाल आदि मौजूद थे।
Feb132017