ऋषिकेश।
इन्नर व्हील क्लब ने शनिवार को दून रोड स्थित होटल अमेरिस में करवाचौथ उत्सव मनाया। महिलाओं ने जमकर नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी। डांडिया नृत्य में महिलाएं जमकर थिरकीं। साथ ही परिजनों की खुशहाली की कामना की।
क्लब की अध्यक्ष दीपिका तायल ने बताया कि करवाचौथ उत्सव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाएं खूबसूरत परिधानों में सजकर आयी थीं।
सचिव सलोनी गोयल ने बताया कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस मौके पर आरती अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, विनीता गुप्ता, मीनू डंग, अंजू, मंजू, गीता, रीतू अग्रवाल, अंजलि, शोभा, बीना शर्मा, सुशीला राणा, स्नेहलता जैन, सुनीता अग्रवाल, अंजू मित्तल, रश्मि अग्रवाल, संध्या अग्रवाल आदि उपस्थित रही।
Oct162016