महिलाओं ने बंद कराए शराब के ठेके

डोईवाला।
डोईवाला में शनिवार को महिलाओं ने शराब ठेकों के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने शराब ठेकों को बंद भी करवाया। उन्होंने ऋषिकेश मार्ग से ठेकों को हटाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि ठेके नहीं हटाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस नेता मधु थापा के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाएं सुबह 10 बजे गोवर्धन मंदिर परिसर में एकत्र हुईं। जूलूस निकालते हुए महिलाएं शराब के ठेकों के सामने पहुंची। महिलाओं ने दोनों शराब के ठेकों पर ताले जड़ दिए। मधु थापा ने कहा कि ठेकों के पास धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान हैं।
105
ठेकों की वजह से यहां कुछ असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इससे महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान सावित्री देवी, राधा देवी, सरस्वती, तुलसी, नमिता, उमा, प्रीती, दीपा, नीलम रावत, दिछत्तर कौर, गीता थापा, कमला देवी, सपना क्षेत्री, कौशल्या, चंद्रकला, सोनम, राहुल, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।