श्री राधामाधव संकीर्तन मंडल के सुंदर भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मानव चेतना केंद्र और जयराम आश्रम में संकीर्तन का आयोजन
ऋषिकेश।
मानव चेतना केंद्र उग्रसेन नगर और जयराम आश्रम में गुरुवार को संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। भागीरथ उग्रसेन नगर में भजन गायक मुरलीधर मल्होत्रा ने अपने तेरे बगैर सांवरिया…, कन्हैया तेरी आंखें नशीली…, गोविन्द भजो रे राधे गोविन्द…, सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम तेरे नाम… सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। बरेली से आए युधिष्ठिर, सुनील मलिक और लुधियाना से अश्वनी ग्रोवर ने भी भजनों से श्री राधामाधव का गुणगान किया। शाम के समय जयराम आश्रम में भी श्रीराधामाधव का गुणगान किया गया।
मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में मंडल की विभिन्न शाखाओं से सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीताराम कुमार, हरीश धीगड़ा, विजय डंग, मदन डंग, गोवर्धन चावला, विनोद जौहर, श्याम अरोड़ा, ऋषि चांवला, रविराज मखीजा, श्याम बिरला, हरिकृष्ण गावड़ी, जगदीश लाल डंग, देवपाल, नवल कपूर, केशव मुल्तानी, जगमोहन, अरविंद गुप्ता, रामप्रकाश, अंकित नारंग, इंद्रमोहन पाहवा, सुधीर कालड़ा, संदीप चोपड़ा, जयगोपाल वार्ष्णेय, मनोज मदान, प्रवीण अनेजा, चंद्रप्रकाश कामरा आदि उपस्थित थे।