तीन मरीज सरकारी और चार निजी अस्पताल में मिले
वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में आने लगी कमी
ऋषिकेश।
सरकारी अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार को 470 मरीजों ने पंजीकरण कराया। एकमात्र फिजीशियन डॉ. ऋचा रतूड़ी के पास मरीजों की भीड़ रही। वीवीआईपी ड्यूटी के चलते डेंगू के नोडल अधिकारी और फिजीशियन डॉ. महेश सैनी ओपीडी में नहीं बैठ सके। डॉ. ऋचा रतूड़ी ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले गुरुवार को वायरल पीड़ितों की संख्या कम रही।
डेंगू की आशंका के चलते 35 मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए, जिसमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव रही। वहीं, गुरुवार को प्राइवेट अस्पताल में ब्लड जांच के बाद डेंगू के चार मरीज मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, नगर संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि ब्लड जांच के बाद तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्राइवेट अस्पताल से डेंगू पुष्टि की रिपोर्ट नहीं मिली है।
Sep292016