महिला से लूट का आरोपी दबोचा

ऋषिकेश।
भानियावाला में पीएनबी से बीती शुक्रवार 20 हजार रुपये लेकर घर जा रही शुक्ला नेगी से बाइक सवार दो युवकों ने 20 हजार रुपये और उनका मोबाइल लूट लिया था। सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। उससे 10 हजार रुपये नगदी के साथ लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि जिस एक आरोपी को डोईवाला पुलिस ने दबोचा है, उसके पास से लूटे गए 20 हजार में से 10 हजार रुपये व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया आरोपी शूरवीर सिंह खत्री उर्फ पम्मा पुत्र दिनेश सिंह निवासी जीवनवाला, माजरीग्रांट का रहने वाला है। उसेजेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। महिला ने भी आरोपी की शिनाख्त की है। आरोपी को पकडने वाली पुलिस टीम में कोतवाल राजेश शाह, एसआई मनोज रावत, जौलीग्रांट चौकी के इंचार्ज धर्मेन्द्र रौतेला, बबलू खान, सोनी कुमार, दिनेश मेहर शामिल हैं।